अनाधिकृत रूप से ट्रक से धान अनलोड करते पाए जाने पर एसडीएम मानपुर द्वारा की गई कार्यवाही

उमरिया – अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिद्धार्थ पटेल मानपुर द्वारा गत 5 दिसंबर की रात्रि 10 बजे भ्रमण के दौरान पाया गया कि ट्रक क्रमांक एमपी 17एचएच-2030 में रामखिलावन गुप्ता पिता जगदीश कुमार गुप्ता प्रो० माँ अम्बे ट्रेडर्स मानपुर अपने व्यवसाय स्थल में धान अनलोड कर रहे थे। मौके पर ट्रक में लगभग 310 बोरी धान वजन लगभग 124 क्विंटल रखी पाई गई एवं गोदाम मे 120 बोरी धान वजन लगभग 48 क्विंटल अनलोड कि जा चुकी थी। पूछताछ किये जाने प्रोप्राइटर द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने के कारण ट्रक तथा ट्रक में रखी धान (310 बोरी वजन लगभग 124 क्विंटल) को जप्त कर पुलिस अभिरक्षा मे दिया गया तथा गोदाम में रखी धान को प्रोप्राइटर की सुर्पुदीगी में दिया गया। उक्त कार्यवाही के द्वौरान नायब तहसीलदार वृन्देश पाण्डेय एवं पटवारी मनोज पटेल मौजूद थे।