यातायात को प्रभावित करने वालों पर होगी जुर्माने की कार्यवाई
यातायात को प्रभावित करने वालों पर होगी जुर्माने की कार्यवाई
कटनी ॥ नगर की यातायात व्यवस्था का दुरूस्त करने रखने को लेकर गत गुरूवार को कलेक्ट्रेट में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नगर निगम, यातायात विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल के सामने और मुख्य मार्गों पर सब्जी विर्क्रेताओं की संख्या अधिक बढ़ रही है, जिससे यातायात बाधित होता है। उन्होंने कहा कि सब्जी विक्रेताओं को पुराने बस स्टैंड के पास बनाए गए हॉकर्स जोन में शिफ्ट कराएं। यातायात, पुलिस व नगर निगम विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करे। कलेक्टर ने मुख्य मार्गो के फुटकर कपड़ा व्यापारियों, फल, ठेला, सब्जी वालों के लिए चैपाटी सहित अन्य स्थलों को चिन्हित कर बैठाने की व्यवस्था करने और मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कर यातायात को प्रभावित करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर में वाहन पार्किंग के लिए टीसी बजान स्कूल को पेड पार्किंग बनाने, ओवर ब्रिज के नीचे खाली स्थानों पर पार्किंग की सुविधा करने व कोरोना संक्रमण की संभावित लहर की आशंका को लेकर मास्क का उपयोग न करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। उन्होंने नगर में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश भी बैठक में दिये। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो सहित नगर निगम, पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।