अवैध उत्खनन व परिवहन करने वालों पर चला प्रशासन का चाबुक
उमरिया । जनपद मुख्यालय मानपुर अंतर्गत चरणगंगा नदी में रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर ढेर लगा दिया जाता है और रात्रि 12:00 बजते ही रेत का अवैध परिवहन किया जाता है जिस पर आज सुबह राजस्व विभाग की टीम द्वारा पेट्रोलिंग करते समय लक्की पिता राजेश गुप्ता के टेक्टर नदी में रेत लोड करते मिला कार्यवाही के दौरान ट्रैक्टर मालिक लकी गुप्ता पिता राजेश गुप्ता दोनों के द्वारा राजस्व विभाग नायब तहसीलदार दशरथ सिंह ब्रत इंदवार,नायब तहसीलदार बृन्द्रेश पाण्डेय ब्रत ताला के शासकीय गाड़ी के सामने मोटरसाइकिल जबरन लगा दिया और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए काफी पीछा करने के बाद ट्रैक्टर मालिक राजेश गुप्ता ने अपना ट्रैक्टर लेकर भाग गए राजस्व विभाग की कार्यवाही के आगे रेत माफियाओं में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है राजस्व विभाग मानपुर के द्वारा अवैध उत्तखन्न पर जबरदस्त कार्यवाही की जा रही है।