कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जारी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस सड़कों पर तैनात ताकि क्षेत्र की जनता अपने घर में रहते हुए सुरक्षित रहे। बावजूद कुछ लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे

0

कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जारी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस सड़कों पर तैनात ताकि क्षेत्र की जनता अपने घर में रहते हुए सुरक्षित रहे। बावजूद कुछ लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे 

कटनी ॥ लॉकडाउन के दौरान शहर में अनावश्यक रूप से सड़क पर घूम रहे लोगों के प्रति पुलिस सख्त हो गई है। बेवजह रोड पर निकले तो डंडे से खातिरदारी होगी। कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए जारी लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस वाले दिन-रात सड़कों पर तैनात हैं, ताकि क्षेत्र की जनता अपने घर में रहते हुए सुरक्षित रहे। इसके बावजूद कुछ लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे। इसे देखते हुए सोमवार को कटनी sp मयंक अवस्थी ने खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ मिशन चौक
सहित विभिन्न इलाके में जांच अभियान चलाकर बेवजह बाइक व पैदल सड़क पर घूमने वालों को हिदायत दी। कहा कि क्षेत्र की जनता अगर खुद को घर में सुरक्षित कर ले तो प्रशासन को सड़क पर खड़े होकर लोगों के साथ सख्ती बरतने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जबकि प्रशासन की ओर से लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की निरंतर अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि कई लोग प्रशासन की अपील के बाद भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को उन लोगों के साथ सख्ती से पेश आना पड़ रहा है। sp मयंक अवस्थी ने कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन निरंतर ड्यूटी पर तैनात है। जिले कें सभी थाना क्षेत्र के स्टेशन चौराहा , मिशन चौक , माधव नगर ,गर्ग चौराहा आदि में चेकनाका लगाकर वाहनों की जांच किए जाने के आलावा अनावश्यक रूप से आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। कहा कि लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करके ही कोरोना से बचा जा सकता है। समाज एवं राष्ट्र की भलाई के लिए भी लॉकडाउन का पालन करना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि सभी लोग संकट की इस घड़ी में भाईचारा को बनाकर रखें और सरकार एवं प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों पर अमल करें। मौके पर sp मयंक अवस्थी कें साथ सभी पुलिस अधिकारियो की उपस्थिति रही करवाई कें दौरान पुलिस बल के कई जवान सक्रिय थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed