अधिवक्ता समाज व न्याय के बीच की कड़ी : पाठक

0

56 अधिवक्ताओं का एडीजी व को-चेयरमैन ने किया सम्मान,बुढार अधिवक्ता संघ ने किया वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान

शहडोल। अधिवक्ता संघ बुढार के द्वारा रविवार को न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान सैकड़ा भर से अधिक अधिवक्ता मौजूद थे और स्थानीय प्रबुद्ध जनों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर के साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता एवम को चेयरमैन स्टेट बार कौंसिल मध्यप्रदेश दिनेश नारायण सिंह पाठक तथा अन्य अधिवक्ता मौजूद थे, कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता संघ बुढार के अध्यक्ष आलोक राय तथा सचिव मनोज गौतम आदि की अगुवाई में किया गया , आयोजन समिति में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता जयकांत मिश्र, संत शरण मिश्रा की सहभागिता रही, अधिवक्ताओं के हितों को सर्वोपरि मानते हुए लगभग 56 अधिवक्ताओं का यहां पर सम्मान किया गया।रविवार के दोपहर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जहां अपना उद्बोधन दिया, वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और वरिष्ठ अधिवक्ता जयकांत मिश्र, अधिवक्ता आलोक राय,अधिवक्ता रावेंद्र तिवारी आदि ने भी अपनी बातें रखीं।

आमजनों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर ने इस दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि आम जनों को न्याय दिलाने में आज अधिवक्ता न्यायपालिका और प्रशासन के बीच की कड़ी है, उन्होंने कहा कि अधिवक्ता आज आमजन और पुलिस तथा माननीय न्यायालय के बीच की एक ऐसी कड़ी है जिसे नकारा नहीं जा सकता, उन्होंने कहा कि आज अधिवक्ताओं की मेहनत और उनके द्वारा माननीय न्यायालय में की जा रही पैरवी के कारण ही सही को सही और गलत को गलत ठहराया जा सकता है, उन्होंने यह भी कहा कि हमारा पुलिस विभाग तो शिकायतों को प्राप्त करने के बाद उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करता है, लेकिन इन सब के बीच सही और गलत को साबित करने का काम एक अधिवक्ता ही करता है, अधिवक्ताओं की मेहनत को नकारा नहीं जा सकता। वहीं एडीजीपी ने कहा कि अधिवक्ता हमारे समाज की रीढ़ है उन्होंने आगे कहा कि बुढ़ार में आयोजित कार्यक्रम ऐतिहासिक है,इससे पहले भी मैं कई स्थानों पर कार्यरत रहा हूं,लेकिन कहीं भी इस तरह अधिवक्ताओं में एक जुटता और आपसी स्नेह मुझे देखने को नहीं मिला, इसी तरह वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश नारायण पाठक ने कहा कि चार दशक से अधिक का समय शहडोल में मुझे हो चुका है, बुढार के अधिवक्ताओं से भी खासा लगाव है और अक्सर में यहां पर आता रहता हूं, आज अधिवक्ता सिंह बुढार के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जो एकजुटता और जो सम्मान मुझे मिला है वह मुझे हमेशा याद रहेगा।
श्री पाठक ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में चुनाव होने हैं लेकिन उसके बाद भी सभी अधिवक्ता साथी इस चुनाव की प्रतिस्पर्धा को छोड़ जिस तरह एकजुट है, वह अभूतपूर्व है।ऐतिहासिक रहा आयोजन

शहडोल मुख्यालय ही नहीं बल्कि शहडोल जिले के इतिहास में या पहला मौका था जब बुढार न्यायालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 56 अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आलोक राय ने इस दौरान कहा कि हमारा उद्देश्य सभी अधिवक्ताओं को एकजुट करना और उन सबको न्याय दिलाना है, उन्होंने कहा कि आज अधिवक्ता संघ उन सब अधिवक्ताओं के साथ खड़ा है, चाहे चुनाव के समय वह हमारे पक्ष में हो रहे हो या फिर विपक्ष में यह बात कहीं भी मायने नहीं रखती, जो अधिवक्ता है वह हमारे साथ है और पूरा अधिवक्ता संघ उनके साथ खड़ा है, आलोक राय ने यह भी कहा कि आज का कार्यक्रम ऐतिहासिक हो इसके लिए पूरे प्रयास किए जाते हैं और मैं आयोजन समिति के जयकांत मिश्र और संत शरण मिश्र को इसके लिए बधाई भी देता हूं।

कार्यक्रम के दौरान 56 वरिष्ठ अधिवक्ताओं का किया सम्मान

एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर और वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश नारायण पाठक के द्वारा शाल श्रीफल और मोमेंटो देकर अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। अधिवक्ता संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम रविवार की दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुआ और देर शाम 5 से 6:00 बजे के बीच कार्यक्रम का समापन हुआ, इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता तथा अन्य नागरिकों का सम्मान किया गया, वरिष्ठ अधिवक्ताओं में मुख्य रूप से हनुमान प्रसाद शर्मा,कामता प्रसाद गौतम, श्रीमती सरोज जैन, अरुण कुमार शर्मा,मोहम्मद अली अंसारी, नारायण प्रसाद शुक्ला, प्रदीप सिंह बघेल, अजय सोनी, सत्यभान प्रसाद मिश्रा, ओमप्रकाश पांडे, अशोक शर्मा, रावेंद्र प्रसाद तिवारी, नत्थू लाल सोनी, आनंद कुमार जैन, मुरारी सिंह,विजय कुमार पांडे, जोगेंद्र सिंह बघेल, निलेश कुमार पांडे, मनोज श्रीवास्तव , कृष्ण कुमार पाठक, कमलापति त्रिपाठी, वीरभान सिंह,विजय कुमार त्रिपाठी, कृष्ण कुमार पाठक,सत्येंद्र शुक्ला, उमेश नामदेव, नियाज अहमद,सुशील कुमार मिश्रा, संतोष शुक्ला, राजू प्रसाद राव, अरुण कुमार द्विवेदी, रामकृष्ण गुप्ता, प्रकाश कुमार पाल, देवेंद्र कुमार जैन, विद्या भूषण शुक्ला, उमेश अवस्थी,नंदकिशोर नामदेव, मनोज कुमार पांडे,कमलेश पांडे,राजेश सोंधिया, सुरजन सिंह परमार एवं अरविंद साहनी आदि उपस्थित रहे, इसके साथ ही अधिवक्ता सत्यनारायण पांडे अधिवक्ता कैलाश लालवानी संतोष टंडन संजय ओटवानी विष्णु शुक्ला आदि ने भी इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed