जर्जर और क्षतिग्रस्त स्कूलों के भवनों के डिस्मेंटल कराने के निर्देश के बाद गिराया गया राबर्ट लाईन स्कूल की जर्जर शाला भवन का हिस्सा
जर्जर और क्षतिग्रस्त स्कूलों के भवनों के डिस्मेंटल कराने के निर्देश के बाद गिराया गया राबर्ट लाईन स्कूल की जर्जर शाला भवन का हिस्सा
कटनी।। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के द्वारा समय- सीमा बैठक में जर्जर और क्षतिग्रस्त स्कूलों के भवनों के डिस्मेंटल कराने के दिए गए निर्देश के बाद बुधवार को राबर्ट लाईन स्कूल की जर्जर शाला भवन को नगर निगम के अमले द्वारा जे सी बी मशीन लगाकर भवन को गिराए जाने की कार्यवाही की जा रही है। ताकि कोई अप्रिय घटना या हादसा घटित न हो सके।