OperationSindoor की ऐतिहासिक सफलता के उपरांत भोपाल में आयोजित तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की सहभागिता कहा सहभाग का सौभाग्य मिला देखिए क्या कहा cm madhaypradesh ने……. सिर्फ halehulchal.in पर

OperationSindoor की ऐतिहासिक सफलता के उपरांत भोपाल में आयोजित तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की सहभागिता कहा सहभाग का सौभाग्य मिला देखिए क्या कहा cm madhaypradesh ने……. सिर्फ halehulchal.in पर
भोपाल/कटनी।. पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के समूल नाश के लिए संचालित OperationSindoor की ऐतिहासिक सफलता के उपरांत भोपाल में आयोजित तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए जिसमें उन्होंने कहा कि सहभाग का सौभाग्य मिला। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने संपूर्ण विश्व के समक्ष आतंकवाद के खिलाफ भारत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति और सेनाओं की उत्कृष्ट युद्ध दक्षता का प्रमाण दे दिया है। साथ ही, एक बार और सिद्ध हो गया है कि भारत की सेनाएं जब मोर्चे पर उतरती हैं, तब आतंक के हर ठिकाने को नेस्तनाबूत कर तिरंगे का परचम लहराकर ही दम लेती हैं। प्रधानमंत्री narendramodi के नेतृत्व में यह नया भारत है, जो मां भारती के स्वाभिमान और अस्मिता पर आंच आए तो घर में घुसकर मारता है। उन्होंने वीर सपूतों एवं उनके पराक्रम को कोटिशः नमन और प्रधानमंत्री का हार्दिक नमन किया। तिरंगा यात्रा में मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह , प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा , कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग , सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा , विधायक भगवान दास सबनानी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।