वायु सेना का प्रेरणा प्रचार वाहन पहुंचा वेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल बच्चो को दी सेना से जोड़ने की प्रेरणा

0

वायु सेना का प्रेरणा प्रचार वाहन पहुंचा वेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल बच्चो को दी सेना से जोड़ने की प्रेरणा
कटनी।। वायु सेना की प्रेरणा प्रचार प्रदर्शनी वाहन कटनी जिले क़े प्रसिद्ध स्कूल वेल वेदर इंटरनेशनल पहुंची.विंग कमांडर दीपक गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की देश भर मे वायु सेना से जोड़ने क़े लिए वायु सेना पुरे देश मे प्रेरणा प्रचार प्रदर्शनी वाहन आईपीईवी रोड ड्राइव XIV एक सितंबर 24 से 28 अक्टूबर 24 तक भारतीय वायु सेना देश के विभिन्न भागों में ‘दिशा’, वायु मुख्यालय के माध्यम से कैरियर और प्रेरणा संबंधी जानकारी फैलाने के लिए प्रेरणा प्रचार कार्यक्रम आयोजित करती है। इस दिशा में, भारतीय वायुसेना ने वर्ष 2015 में एक प्रेरण प्रचार प्रदर्शनी वाहन आईपीईवी विकसित किया है जिसमें एक फ्लाइट सिम्युलेटर, वीआर सेट, विमान मॉडल, फ्लाइंग सूट का प्रदर्शन और अन्य युवा उन्मुख गैजेट हैं, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों को भारतीय वायुसेना के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करना और कैरियर के अवसरों पर मार्गदर्शन प्रदान करना है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल महानगरों तक पहुंचना है, बल्कि देश के टियर II शहरों, शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों तक भी पहुंचना है, जहां IAF में करियर की संभावनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने की गुंजाइश है। अपनी स्थापना के बाद से, IPEV ने देश के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, मध्य और दक्षिणी भागों को कवर करते हुए अतीत में उन्नीस अभियान चलाए हैं। वर्तमान अभियान में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ को शामिल करने की योजना है। ये अभियान IAF को शैक्षणिक संस्थान के छात्रों के साथ बातचीत करने और उन्हें IAF में करियर की संभावनाओं के बारे में बताने का एक शानदार अवसर प्रदान करेंगे, जो पेशेवर चुनौतियों से भरा जीवन और उच्च स्तर की नौकरी की संतुष्टि के साथ एक समग्र पैकेज प्रदान करता है, जहां जीवन की गुणवत्ता अपने पारंपरिक लोकाचार के संदर्भ में बेजोड़ है। इन बातचीत के दौरान छात्रों और उम्मीदवारों की समग्र प्रतिक्रिया हमेशा बहुत उत्साही और उत्साहजनक होती है। यह अभियान IAF द्वारा IAF का हिस्सा बनने के लिए सक्षम और इच्छुक छात्रों के बड़े वर्ग को लाभान्वित करने का एक प्रयास है, जो एक कदम आगे है। आज कटनी क़े प्रसिद्ध स्कूल वेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल मे इनके द्वारा विजिट किया गया जहाँ पर वेल वेदर स्कूल ओर कटनी आर्ट्स एवं कॉमर्स चड्डा कॉलेज क़े छात्रों को प्रेरणा प्रचार वाहन क़े अंदर लगी प्रदर्शनी का अबलोकन कराया जहाँ बच्चे प्रदर्शनी देखकऱ रोमांचित हो गए स्कूल संचालक डॉ जय चड्डा ने भारतीय वायु सेना से आये विंग कमांडर दीपक गर्ग, फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रणय भगत, अमय sgt दीपक कुमार सुमित कुमार का स्वागत किया और कहा की वायु सेना देश सेवा की अहम हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed