जनहित में अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज आया आगे

शहडोल। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज शहडोल के संभाग अध्यक्ष पंडित पीयूष शुक्ला एवं युवा मोर्चा संभाग अध्यक्ष पंडित आशीष तिवारी ने जनहितार्थ प्रशासन से माँग की है कि रीवा से अमरकंटक मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण आए दिन इस मार्ग में जानलेवा दुर्घटनाएं होती रहती हैं, फिर भी प्रशासन इसे सुधारने की सिर्फ खानापूर्ति ही करता आया है एवं मरम्मत के नाम पर सिर्फ ठेकेदारों की जेब भरती है रोड में सुधार नहीं होता, आम जन मजबूर होकर गड्ढों भरे रास्ते पर चलने के लिए मजबूर है। इसके बाद भी हद तो यह है कि इतने खराब मार्ग से त्रस्त आमजन के ऊपर 20 अक्टूबर से टोल टैक्स लगाया जाने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है, जो की सरासर गलत है। अत: अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज प्रशासन से माँग करता है कि जब तक मार्ग का निर्माण पूर्णत: नहीं हो जाता तब तक किसी भी तरह का टोल टैक्स न लगाया जाए । अगर खराब मार्ग में टोल टैक्स लगा कर टैक्स लिया जाएगा तो अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज जन हितार्थ उग्र आन्दोलन के लिए विवश होगा।