एसीसी के अमेहटा प्लांट में क्षेत्रीय युवकों को मिले रोजगार के अवसर हरसंभव होंगा सदप्रयासों-संजय सत्येन्द्र पाठक बिहार, पश्चिम बंगाल और बंगला देश के लोग काम कर रहे: भाजपा विधायक ने कहा-अमेहटा प्लांट में स्थानीय लोगों की उपेक्षा

0

एसीसी के अमेहटा प्लांट में क्षेत्रीय युवकों को मिले रोजगार के अवसर हरसंभव होंगा सदप्रयासों-संजय सत्येन्द्र पाठक
बिहार, पश्चिम बंगाल और बंगला देश के लोग काम कर रहे: भाजपा विधायक ने कहा-अमेहटा प्लांट में स्थानीय लोगों की उपेक्षा

कटनी ॥ विजयराघवगढ विधायक व पूर्व मंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने दृढ संकल्प लिया है कि अमेहटा एसीसी के नवीन प्लांट में क्षेत्रीय युवकों को रोजगार के अवसर सुनिश्चित कराये जायेगे।उन्होंने कहा विजयराघवगढ विधानसभा क्षेत्र के युवकों में योग्यता की कमी नहीं है बिहार बंग्लादेश के युवकों को नौकरी पर रखा गया है जबकि प्लांट के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय लोगों को रोजगार दिये जाने का वादा किया गया था।उन्होने कहा क्षेत्रीय युवाओं के लिये वे हरसंभव साथ रहेगे और उनको प्लांट में रोजगार दिलाने कोई कसर नहीं छोडेगे। पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने अमेहटा में निर्माणाधीन सीमेंट प्लांट में स्थानीय लोगों की उपेक्षा कर अन्य राज्यों सहित बंगला देश के काम करने का आरोप लगा कर प्रशासन को सकते में डाल दिया है। अमेहटा में निर्माणाधीन एसीसी सीमेंट प्लांट में स्थानीय बेरोजगारों एवं ठेकेदारों को काम देने सहित अन्य मुद्दों को लेेकर विधायक संजय पाठक ने मंगलवार को बिरुहली स्थित अपने फार्म हाउस में बैठक ली थी। इस बैठक में एसीसी के प्लांट हैड सहित जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक श्री पाठक ने कहा कि अमेहटा प्लांट मेें बिहार, पश्चिम बंगाल सहित बंगला देश के नागरिक भी काम कर रहे हैं। विधायक श्री पाठक ने कहा कि अमेहटा में सीमेंट प्लांट के उद्घाटन के समय प्लांट प्रबंधन ने 70 प्रतिशत लोगों को काम देने का आश्वासन दिया था। अमेहटा प्लांट में लगभग साढ़े तीन हजार लोग काम कर रहे हैं उनमें से पूरे प्रदेश से मात्र 1362 एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मात्र 350 लोगों को काम दिया गया है। बैठक में श्री पाठक ने कहा कि स्थानीय लोगों के हित में जो उचित होगा उसके लिए मैं सब कुछ करूंगा। श्री पाठक ने कहा कि स्थानीय लोगों को बाहरी कामगारों से कम मजदूरी दी जा रही है। वहीं राजस्थान एवं कर्नाटक के लेबर कांट्रेक्टर के माध्यम से मजदूर लगाए जा रहे हैं।
विधायक श्री पाठक ने कहा कि नियमानुसार अन्य राज्यों से आने वाले मजदूरों का वहां की पुलिस से व्हेरीफिकेशन कराया जाना चाहिए।लेकिन एसीसी प्रबंधन यह कार्य नहीं कर रहा हैै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed