व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के साथ-साथ कोविड सेंटरों में हर समय उपलब्ध रहें चिकित्सक

0

व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के साथ-साथ कोविड सेंटरों में
हर समय उपलब्ध रहें चिकित्सक


कटनी। कोरोना पड़ोसी जिलों में बढ़ रहा है, इसको लेकर जिले में भी सावधानी बरतने की जरूरत अभी से है। कोविड सेंटरों में अभी से व्यवस्थाएं दुरूस्त करनी होंगी और सबसे जरूरी यह है कि बनाए जाने वाले कोविड सेंटरों में चिकित्सकों की उपलब्धता हर समय रहे। एक चिकित्सक पर कई स्थानों की जिम्मेदारी होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और इसके लिए चिकित्सकों की उपलब्धता रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। यह बात कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में बीमारी से बचाव व आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने कही। पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने पूर्व में बनाए गए काल सेंटरों को फिर से प्रारंभ करने का सुझाव बैठक में दिया। बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि पड़ोसी जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है लेकिन अभी तक गंभीर स्थिति सामने नहीं आई है। उन्होंने बैठक में मौजूद समिति के सदस्यों को गृह मंत्रालय द्वारा कोविड को लेकर जारी नवीन दिशा निर्देशों की जानकारी दी।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिले में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा और मेले आदि प्रतिबंधित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सामग्री लेकर आने वाले ट्रकों की आवाजाही पर किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं रहेगी। कलेक्टर ने जिले में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान को लेकर कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिले के लगभग 90 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कार्य हो गया है और वर्तमान में स्कूलों व सेंटरों में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण कार्य जारी है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अलावा 15 से 18 वर्ष उम्र के अन्य बच्चों को भी स्कूलों में बनाए गए केन्द्रों में ही टीके लगाए जा रहे हैं और इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें कि अधिक से अधिक बच्चे वैक्सीनेशन कराएं।

बस स्टैंड, स्टेशन में कराई जा रही सेंपलिंग

कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में बताया कि बाहर से आने वालों की टेस्टिंग कराने के लिए बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में केन्द्र की व्यवस्था की गई है। बैठक में जांच केन्द्र बढ़ाए जाने के सुझाव पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुरानी कचहरी सेंटर, झूलेलाल मंदिर माधवनगर, बस स्टैंड आडिटोरियम सहित अन्य स्थानों पर भी जांच की कोविड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान किए।

उपलब्ध सुविधाओं की दी जानकारी

बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के निजी अस्पतालों के कोविड सेंटरों, आयुष्मान कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं, ऑक्सीजन की उपलब्धता आदि की भी जानकारी बैठक में दी। कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि ऑक्सीजन के लिए अलग-अलग सप्लायर से अनुबंध कराए जाएं ताकि जरूरत पड़ने पर परेशानी का सामना न करना पड़े। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश मुढ़िया सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed