जिला अस्पताल को एम्बुलेंस की मिली सौगात, कलेक्टर ने किया अवलोकन

शहडोल । कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को खनिज मद से कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल को प्राप्त एडवासं लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कलेक्टर ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बेलेंस में लगे वेंटिलेंटर, आक्सीजन सिलेण्डर सहित अन्य सुविधाओ के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान एम्बुलेंस में रेडीयम, मोबाईल नं. तथा एम्बुलेंस में जिला अस्पताल का नाम लिखवाने के निर्देष सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार को दिए तथा जिला अस्पताल में पुरानी एम्बुलेंसो को सुधारवाकर चालू करने के भी निर्देष दिए। कलेक्टर ने कहा कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का उपयोग प्राईवेट व्यक्ति भी शुल्क के साथ मरीजो को रेफर करने के लिए उपयोग कर सकता है। उन्होने एम्बुलेंस चालक वाहन चलाने के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देष दिए कि ड्राइवर को ड्रेस दिलाने के लिए भी कहा और ड्राइवर को एम्बुलेंस को सुरक्षित चलाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश राजौरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।