अमित तिवारी बने सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (CIPC) के जिलाध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र, पत्रकारों के हितों की रक्षा का लिया संकल्प

0

अमित तिवारी बने सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब (CIPC) के जिलाध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष ने सौंपा नियुक्ति प्रमाण पत्र, पत्रकारों के हितों की रक्षा का लिया संकल्प
कटनी।। राजधानी भोपाल में आयोजित एक गरिमामय मीडिया संवाद एवं सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार अमित तिवारी को सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब CIPC का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह महत्वपूर्ण नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार दास एवं प्रदेशाध्यक्ष गोविंद गुर्जर के निर्देशन में की गई। कार्यक्रम के दौरान मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वयं अमित तिवारी को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं। समारोह में मंच पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी,मानवाधिकार आयोग के सदस्य अवधेश प्रताप सिंह, विधानसभा प्रमुख सचिव अरविंद शर्मा,
पद्मश्री एवं वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर, CIPC के संस्थापक न्यासी एन.के.सिंह, तथा भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल सहित कई विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रदेश के 55 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई और उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में पत्रकारों की एकता, सम्मान और अधिकारों की रक्षा पर सार्थक चर्चा भी हुई। नियुक्ति के उपरांत, अमित तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके लिए मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूँ। संगठन के सिद्धांतों का पालन करते हुए, पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पत्रकारों के हितों और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प लेता हूँ। मैं अपने हर पत्रकार साथी के सुख-दुःख में सदैव उनके साथ खड़ा रहूँगा। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों और अतिथियों ने अमित तिवारी को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed