खाटू वाले के नाम एक शाम — कटनी में होगा दूसरा भव्य श्याम संकीर्तन महोत्सव

0

खाटू वाले के नाम एक शाम — कटनी में होगा दूसरा भव्य श्याम संकीर्तन महोत्सव
कटनी।। खाटू श्याम बाबा के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री श्याम युवा मित्र मंडल, कटनी द्वारा “दूसरा भव्य श्याम संकीर्तन महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। यह संकीर्तन महोत्सव 1 नवम्बर 2025, शनिवार रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक आयोजित होगा। कार्यक्रम स्थल सिद्ध बाबा मंदिर के पास, संत नगर, नई बस्ती, कटनी रहेगा, जहाँ भक्तजन एक साथ मिलकर श्याम नाम का रसपान करेंगे। इस पावन अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक गुनगुन गुंजन शाहगंज एवं आराव तिवारी सतना अपने मधुर भजनों से श्याम भक्तों को भाव-विभोर करेंगे। वहीं श्रृंगार सेवा का पुण्य कार्य मोहित पवार, भोपाल द्वारा संपादित किया जाएगा।
चरण सेवा का सौभाग्य कैलाशम् श्री श्याम चरण सेवक परिवार (रजि.) भोपाल, म.प्र. को प्राप्त होगा। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन “करने वाला श्याम, कराने वाला श्याम” की भावना के साथ समर्पित है, जिसमें भक्तजन प्रभु के चरणों में प्रेम, भक्ति और संगीत के माध्यम से अपनी आस्था अर्पित करेंगे। भक्तगणों से निवेदन है कि समय पर पधारकर इस भव्य धार्मिक आयोजन का लाभ लें और श्याम नाम के संकीर्तन में सम्मिलित होकर प्रभु कृपा के भागी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed