भीषण ठंड में मानवता की मिसाल: बरगद वाला शॉप बुढार परिवार ने शासकीय स्कूल के बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

0
बुढार।विगत कई वर्षों की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी बरगद वाला शॉप बुढार परिवार द्वारा मानवता और सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश की गई। क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए शासकीय स्कूल बुढार के अध्ययनरत बच्चों को गर्म कपड़े, टोपा और मफलर वितरित किए गए। इस सेवा कार्य से सर्द मौसम में बच्चों को राहत मिली और उनके चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में सादे और आत्मीय वातावरण में वितरण किया गया। ठंड के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराने का उद्देश्य उनकी सेहत की सुरक्षा के साथ-साथ नियमित अध्ययन को प्रोत्साहित करना रहा। बरगद वाला शॉप बुढार परिवार के सदस्यों ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए इस तरह के सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।
विद्यालय के शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के दिनों में बच्चों को ऊनी कपड़े मिलना अत्यंत आवश्यक होता है। ऐसे प्रयास न केवल बच्चों को मौसम की मार से बचाते हैं, बल्कि समाज में परस्पर सहयोग और संवेदनशीलता की भावना भी मजबूत करते हैं। उन्होंने इस सहयोग के लिए बरगद वाला शॉप बुढार परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस मानवीय पहल की प्रशंसा की और इसे अनुकरणीय बताया। उनका कहना था कि जब समाज के प्रतिष्ठान और परिवार आगे बढ़कर जरूरतमंदों की मदद करते हैं, तो सामाजिक एकता और भरोसा और सशक्त होता है।
कुल मिलाकर, बरगद वाला शॉप बुढार परिवार का यह प्रयास न सिर्फ ठंड से राहत देने वाला रहा, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी देता है। ऐसे सेवा कार्यों से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश जाता है और समाज के हर वर्ग के बीच आपसी सहयोग की भावना को बल मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed