अनारकली हथिनी ने दिया मादा हाथिनी शावक को जन्म

ेमानपुर। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि बांधवगढ़ नेशनल पार्क में गांधी जयंती के दिन अनारकली हाथिनीं उम्र लगभग 57 वर्ष ने मादा हाथिनी शावक को जन्म दिया है। बताया जाता है कि मादा हाथिनी शावक को लेकर अनारकली हाथिनी ने आठवीं बार जन्म दिया है, जिसमें 04 सलामत है। बाकी 04 की पहले ही मौत हो चुकी है। बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन से लेकर वन्य प्रेमियों मे खुशियों की लहर है। अनारकली हाथिनं को वर्ष 1978-79 में सोनपुर मेला बिहार से क्रय करके बांधवगढ़ लाया गया था। इन आठो हाथियों के पिता गौतम हाथी है, जो अभी सलामत है, जिसकी उम्र 75 वर्ष के आस पास है।