पैसे की मांग पूरी ना होने से नाराज बेटे ने घर में लगाई आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैसे की मांग पूरी ना होने से नाराज बेटे ने घर में लगाई आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कटनी।। माधवनगर पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर आरोपी पुत्र मनोज के खिलाफ घर में आग लगाने का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना माधव नगर, एक पिता द्वारा अपने पुत्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि वह रॉबर्ट लाइन गुरुनानक धर्मशाला के सामने निवास करता है और मजदूरी का कार्य करता है 27 जनवरी 2025 की रात्रि लगभग 11:00 बजे जब वह अपने पुत्र मनोज उर्फ लल्लू चौधरी के साथ घर पर मौजूद था, तभी उसका पुत्र पैसों की मांग करने लगा। जब उसने पैसे न होने की बात कही तो मनोज चौधरी नाराज होकर उससे झूमाझटकी करने लगा तथा घर में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया। इसके बाद आरोपी ने घर में रखी पेटी खोलकर कपड़ों में माचिस से आग लगा दी, जिससे घर में रखा गेहूं, दाल, चावल, राशन, कपड़े, गद्दे, रजाई, चादर और पलंग जल गए। इस आगजनी से लगभग 50,000 रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी तत्काल पत्नी सुनीता चौधरी को दी। मोहल्ले के लोगों ने भी इस घटना को देखा, लेकिन पुत्र के डर के कारण वह अगले दिन, 28/01/2025, थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। प्रकरण दर्ज होने पर वह घर से फरार हो गया था, लेकिन माधवनगर पुलिस से ज्यादा समय तक भाग नहीं सका और माधवनगर पुलिस ने लुक छिप कर रह रहे स्थानों पर दबिश दी और अंततः तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया है और गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया।