हाईस्कूल भदवाही में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न

गोहपारू। जनपद पंचायत गोहपारू क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भदवाही के हाई स्कूल में बीते दिनों वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था, जहां स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ ही पंचायत के कई ग्रामीण जनों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से लोगों को मोहित कर सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया, जहां उन्हे पुरूस्कार वितरण कर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भूतपूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत गोहपारू के कृष्णकांत तिवारी (संतोष) की गरिमामई उपस्थिति में माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। वहीं कई घंटो तक छात्र-छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ,जहां सम्मान समारोह में पुरस्कार वितरण के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें जनपद सदस्य सुभद्रा जयसवाल, पूर्व सरपंच नारायण सिंह, रामअवतार मिश्रा प्राचार्य रमेश कुमार द्विवेदी सहित अभिभावक गण व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।