उत्सव होंडा में एक्टिवा 6जी का एनिवर्सरी एडिशन लांच

0

(Sunil Mishra)
शहडोल। देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली दो-पहिया वाहन होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर कंपनी अपनी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली होंडा एक्टिवा स्कूटर की 6जी लांच कर बीसवीं सालगिरह मना रहा है। कंपनी के अधिकृत डीलर उत्सव होंडा में एक गरिमामय कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह एवं उत्सव होंडा के संचालक राजकुमार खरया,अमन खरया व उत्सव खरया के साथ गणमान्य नागरिकों,मीडिया कर्मियों की उपस्थिति में एक्टिवा 6जी स्कूटर के स्पेशल एडिशन को लांच किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्सव के संचालक राजकुमार खरया ने बताया कि होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। होंडा की एक्टिवा स्कूटर को ग्राहकों की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली स्कूटर है। कंपनी ने ग्राहकों के इसी विश्वास को देखते हुए 6जी एनिवर्सरी एडिशन को लांच किया है।
मनाई गई 20वीं एनिवर्सरी
श्री खरया ने बताया कि कंपनी ने एक्टिवा को लांच हुए 20 साल पूरे हो गए हैं और एक्टिवा स्कूटर की 20वीं एनिवर्सरी मनाई जा रही है। एक्टिवा 6जी स्कूटर के एनिवर्सरी पर कंपनी ने दो स्पेशल एडिशन ब्राउन एवं ब्लैक कलर लाच किया है जो हमारे उत्सव होंडा शोरूम में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह दो वेरिएंट स्टैंडर्ड व डीलक्स मॉडल में उपलब्ध है। होंडा स्कूटर में अंकित नाम एक्टिवा पूरी तरह से गोल्डन कलर में है जो आकर्षक बना है। उत्सव होंडा के संचालक अमन खरया ने एक्टिवा 6जी की खूबियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हौंडा कंपनी ने एक्टिवा स्कूटर के 6जी गोल्ड को लाच अनौपचारिक रूप से की गई है। उन्होंने कहा कि स्कूटरो में सबसे अधिक पसंद होने के कारण होंडा एक्टिवा की रीसेल वैल्यू काफी अच्छी है। ग्राहक सोना खरीदने से पहले होंडा की एक्टिवा स्कूटर खरीदने में ज्यादा समझदारी समझते हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने भी होंडा कंपनी के दोपहिया वाहनों की तारीफ करते हुए उत्सव होंडा शोरूम के सेल्स  सर्विस टीम के द्वारा ग्राहकों को दिए जा रहे उत्कृष्ट सेवा की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में शोरूम के संचालक उत्सव खरया ने होंडा एक्टिवा एक्टिवा के बारे में विस्तार से जानकारी देकर सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, सूर्यकांत मिश्रा, पदम खेमका, ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गुप्ता,महामंत्री मनोज गुप्ता,किशोर केडिया,उत्सव शोरूम के ओमप्रकाश गर्ग, संतोष विश्वकर्मा, अरुण वर्मा,बृजेंद्र नामदेव,मुकेश सिंह,रमेश कोल, सहित उत्सव होडा शोरूम के सेलस सर्विस एवं फाइनेंस टीम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed