डकैती में फरार आरोपियों गिरफ्तारी पर 40 हजार इनाम की घोषणा। आईजी जबलपुर 30,000 और कटनी एसपी द्वारा 10,000 इनाम घोषित
डकैती में फरार आरोपियों गिरफ्तारी पर 40 हजार इनाम की घोषणा। आईजी जबलपुर 30,000 और कटनी एसपी द्वारा 10,000 इनाम घोषित
कटनी ॥ गत दिवस कोतवालीथाना क्षेत्र अंतर्गत आधारकाप मे डकैती की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। क्षेत्र में हुई इस वारदात में हथियारबंद बदमाशों ने एक परिवार के पति पत्नि और बच्चों को घर में घुस कर निशाना बनाया है। बदमाशों नें घातक हथियारों से परिवार के सदस्यों को लहूलुहान कर नगदी और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए । वारदात में परिवार के मुखिया शेयर मार्केट एवं डेयरी व्यापारी मनीष शर्मा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । वही वारदात मे पुलिस के द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाकी की पतासाजी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर अलग अलग स्थानों पर खोजबीन की जा रही है । इसी सन्दर्भ मे जिला कटनी थाना कोतवाली की अपराध क्रमांक 501/2023 धारा 458,394 भादवि, बढ़ाना धारा 397 भादवि में दिनांक 04.07.2023 की दरमियानी रात्रि में पूनम पति मनीष शर्मा निवासी आधारकाप कटनी के घर में अज्ञात 4 आरोपियों द्वारा घुसकर प्रार्थिया, मनीष शर्मा एवं पुत्र सत्या पर चाकू से हमला कर घर की अलमारी में रखी तिजोरी में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं एक मोबाइल कीमती की लूट की घटना की गई है। घायल मनीष शर्मा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा तत्काल प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रूपए के इनाम की उद्घोषणा की गई है। साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर द्वारा उपरोक्त अपराध के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा, करवाएगा या सूचना देगा, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके ऐसे व्यक्ति को 30,000 हजार रुपए की इनाम उद्घोषणा का आदेश प्रसारित किया गया है।