महगांव के पूर्व पंचायत सचिव की मनमानी से अटका ग्राम विकास स्थानांतरण हो जाने के बावजूद 1 साल से पंचायत के रिकॉर्ड दबाए बैठा है सचिव, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

0

महगांव के पूर्व पंचायत सचिव की मनमानी से अटका ग्राम विकास
स्थानांतरण हो जाने के बावजूद 1 साल से पंचायत के रिकॉर्ड दबाए बैठा है सचिव, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

कटनी। ग्राम पंचायत चुनाव से कुछ समय पूर्व स्थानांतरित हुए एक सचिव ने अपने स्थानांतरण के 1 साल बाद भी अपनी जगह पंचायत में आए नए सचिव को ना तो पदभार सौंपा और ना ही पंचायत के दस्तावेज। जिसके कारण गांव का विकास अधर में लटका हुआ है। पूर्व सचिव की इस मनमानी को लेकर वर्तमान सचिव और सरपंच जनपद पंचायत कार्यालय में लगभग एक दर्जन बार शिकायत लिखित तौर पर कर चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद आज तक पूर्व सचिव के खिलाफ ना तो कार्रवाई हुई और ना ही दस्तावेज पंचायत को वापस दिलाया जा सके। विजयराघवगढ जनपद के अंतर्गत आनी वाली ग्राम पंचायत मेहगांव के वर्तमान सरपंच वा सचिव अपने पूर्व सचिव की मनमानी से खासे परेशान हैं।
मेहगांव सरपंच सुरेंद्र सिंह बघेल वा वर्तमान सचिव गणेश कुशवाहा ने कहा की लगभग एक वर्ष पूर्व पंचायत चुनाव के पहले मेहगांव में पदस्थ सचिव राजीव क्षत्रि का स्थानांतरण मेहगांव से ननहवारा हो गया है। स्थानांतरण के बाद राजीव क्षत्रि अपने साथ मेहगांव पंचायत के सभी दस्तावेज ले गए। मेहगांव की पंचायत में राजीव की जगह गणेश कुशवाहा को मेहगांव भेजा गया लेकिन पूर्व सचिव ने आज तक न तो पंचायत का कार्यभार सौंपा और न ही कोई दस्तावेज।
बगैर दस्तावेजों के अटके विकास कार्य
ग्राम पंचायत सरपंच सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि पूर्व सचिव के द्वारा किसी भी तरह के दस्तावेज उपलब्ध न कराए जाने के कारण पिछले 1 साल से गांव के सभी विकास कार्य अटके हुए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सचिव के खिलाफ कई शिकायतें विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत में की जा चुकी है लेकिन आज तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। विगत 6 जुलाई को शिकायत किए जाने के बाद विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के सीईओ ने पत्र जारी कर पूर्व सचिव को दस्तावेज वापस करने के निर्देश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद सचिव ने अब तक दस्तावेज पंचायत के सुपुर्द नहीं किए। उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से इस दिशा में कठोर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *