शहडोल के जयसिंहनगर में मिला एक और कोरोना संक्रमित मरीज

0

शहडोल। 2 जुलाई को नासिक से लौटी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जिसके तहत
जानकारी देते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश पांडे ने बताया है कि महिला 2 जुलाई को नासिक से शहडोल के जैसीनगर के गांव गिरई बड़ी पहुंची थी जहां महिला की सैंपल जांच पांचवें दिन मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में ली गई थी जिसकी रिपोर्ट अभी कुछ देर पहले पॉजिटिव आ गई है महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला जैसीनगर के गुरई बड़ी के लिए रवाना हो गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को मेडिकल कॉलेज लाने की तैयारियों में जुट गया है जिले के कोविड-19 के नोडल अधिकारी अंशुमन सोनारे के साथ टीम मौके पर पहुंच रही है और महिला को मेडिकल कॉलेज जल्द लाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग कर चुका है।

Also Read:- भारतीय सेना में भी 89 ऐप्स पर बैन लगाने को कहा

बताया जा रहा है कि महिला 2 जुलाई को नासिक से परिवार के कुछ सदस्यों के साथ पहुंची थी गाइड लाइन के अनुसार महिला को होम क्वारंटाइन में रखा गया था पांचवें दिन महिला का सैंपल लिया गया जिसकी रिपोर्ट अभी कुछ देर पहले पॉजिटिव आ गई है।जिले में 24 मामले थे बुधवार को इस मरीज के मिलने से कुल मामले 25 हो गये है।जिले में एक्टिव केस की संख्या 3 हो गई है। वहीं राज्य सरकार ने भी कोरोना संक्रमण के चलते नई एडवायजरी जारी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed