अध्यक्ष मुकेश दुबे के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए राज्य सरकार ने 93.56 लाख रुपए के कचरा प्रसंस्करण संयंत्र की स्वीकृति प्रदान की।
जीपीएम – जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के नगरपालिका परिषद गौरेला में विकास कार्य की रफ्तार को तेज करने के लिए सतत् प्रयासरत उर्जावान नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मुकेश दुबे द्वारा नगर के विभिन्न मामलों को लेकर राज्य सरकार से लगातार मांग की जाती है।
इसी परिप्रेक्ष्य में विगत दिनों अध्यक्ष मुकेश दुबे द्वारा नगर गौरेला में प्रतिदिन निकलने वाले गीले और सूखे कचरे के व्यवस्थित निष्पादन हेतु कचरा प्रसंस्करण संयंत्र का प्रस्ताव संबंधित नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव को भेजा था, जिस पर नगरीय प्रशासन मंत्रालय द्वारा नगर पालिका परिषद गौरेला को कचरा प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने हेतु 93.56 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश दुबे ने उक्त कार्य की स्वीकृति पर छत्तीसगढ़ राज्य शासन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया और बताया कि उक्त संयंत्र लगने से नगर में प्रतिदिन निकलने वाले कचरे का व्यवस्थित निष्पादन किया जाएगा जिससे उक्त कचरे से पुनः काम दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का निर्माण होगा साथ ही नगर कचरे के दुष्प्रभाव से बचेगा और इस संयंत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक मजबूती भी मिलेगी।