नेपाल बॉर्डर से मिली अर्चना तिवारी, 7 अगस्त से थीं लापता, GRP भोपाल की टीम लाई सफलता
नेपाल बॉर्डर से मिली अर्चना तिवारी, 7 अगस्त से थीं लापता, GRP भोपाल की टीम लाई सफलता
कटनी।। जिले की रहने वाली अर्चना तिवारी मामले में बड़ी खबर सामने आई है। बीते 13 दिनों से लापता चल रही अर्चना को आखिरकार पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, GRP भोपाल की टीम ने विशेष कार्रवाई करते हुए अर्चना तिवारी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले स्थित नेपाल बॉर्डर से बरामद किया है। अब पुलिस की टीम उन्हें बुधवार, 20 अगस्त को भोपाल लेकर पहुंचेगी।
रक्षाबंधन के अवसर पर अर्चना तिवारी 7 अगस्त को इंदौर से कटनी आने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस में सवार हुई थीं। लेकिन यात्रा के दौरान वह नर्मदापुरम स्टेशन से अचानक लापता हो गईं। इसके बाद परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लगातार सर्च ऑपरेशन और पड़ताल के बावजूद पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला था।
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अर्चना की बरामदगी से परिवार ने राहत की सांस ली है। अर्चना के मुंह बोले भाई अंशु मिश्रा ने दावा किया है कि अर्चना ने अपनी मां सुनीता तिवारी से फोन पर बात की है और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं उनके चाचा राजू तिवारी ने भी बयान दिया है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में इस पूरे मामले पर बड़ा निर्णय सामने आ सकता है।
पुलिस की बड़ी सफलता
GRP भोपाल की टीम के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है। लगातार जांच और निगरानी के बाद पुलिस को अर्चना का लोकेशन नेपाल बॉर्डर के पास लखीमपुर में मिला। वहां से उन्हें सकुशल बरामद किया गया। पुलिस टीम ने बताया कि अर्चना तिवारी को अब 20 अगस्त को भोपाल लाया जाएगा। यहां उनकी मेडिकल जांच और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद उन्हें परिवार के सुपुर्द किया जाएगा।
अर्चना तिवारी कटनी सहित पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि 7 अगस्त से लापता होने के बाद परिजनों और पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती थी। अब अर्चना की बरामदगी से उनके परिवार को बड़ी राहत मिली है।