कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए भोजन के साथ साथ रुकने की व्यवस्था: विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक नें साइना इंटरनेशनल स्कूल में किया आयोजन, हजारों यात्रियों ने लाभ उठाया श्रद्धालुओं ने विधायक पाठक के आयोजन में भोजन व विश्राम किया

कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए भोजन के साथ साथ रुकने की व्यवस्था: विजयराघवगढ़
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक नें साइना इंटरनेशनल स्कूल में किया आयोजन, हजारों यात्रियों ने लाभ उठाया
श्रद्धालुओं ने विधायक पाठक के आयोजन में भोजन व विश्राम किया
कटनी।। मध्यप्रदेश के गद्दावर भाजपा नेता पूर्व मंत्री और विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने प्रयागराज तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए एक अनूठी पहल की है। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक साइना इंटरनेशनल स्कूल में प्रयागराज से लौट रहे तीर्थ यात्रियों के लिए 24 घंटे निशुल्क भंडारे की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते व भोजन की व्यवस्था के साथ साथ इस साइना सेवा केंद्र में यात्रियों को भोजन के साथ-साथ पानी, चाय, बिस्कुट और विश्राम की सुविधाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही हैं। कर्नाटक, उड़ीसा,महाराष्ट्र,नागपुर शिरडी, नासिक के साथ-साथ हैदराबाद, पश्चिम बंगाल और गुजरात से आए हजारों श्रद्धालुओं ने इस सेवा का लाभ उठाया है। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के सुपुत्र यश पाठक ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह सेवा निरंतर जारी है। इस सेवा कार्य में प्रधान सेवक संजय सत्येंद्र पाठक उनके पुत्र यश पाठक सहित उनके सहयोगी के रूप मे गुड्डा जैन, मनीष पाठक नगर निगम अध्यक्ष, आशीष पाठक, दीपक जैन, मनोज तिवारी,अनुज तिवारी, नीरज नगरिया, ऋषि अरोड़ा, वरुण गौतम,रिजूल भसीन, अभिषेक खरे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता लगे हुए हैं। विभिन्न राज्यों से आए तीर्थ यात्रियों ने इस व्यवस्था के लिए संजय सत्येंद्र पाठक एवं उनके पुत्र यश पाठक की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। यात्रियों की आभारपूर्ण प्रतिक्रियाएं इस सेवा कार्य को और अधिक प्रेरणादायक बना रही हैं।