बिसाहू लाल का नाम फाइनल होते ही अमलाई में जबरदस्त आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटकर मनाई खुशियां

0

(संतोष टंडन)अनुपपुर। अनूपपुर विधानसभा सीट पर जैसे ही विकास पुरुष के नाम से मशहूर विधायक बिसाहू लाल सिंह का नाम सामने आया अमलाई में उनके प्रशंसक पूर्व जनपद सदस्य पवन चीनी ने जबरदस्त आतिशबाजी के साथ लोगों को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई । ज्ञात हो की कई महीनों से भाजपा से विधानसभा में टिकट मिलने की दावेदारी को लेकर कभी रामलाल के समर्थक तो कभी बिसाहू लाल के समर्थक आपस मैं उलझे हुए थे और चर्चा का बाजार काफी गर्म बना हुआ था। जिस पर अब प्रदेश के भाजपा संगठन ने अटकलो पर विराम लगाते हुए एक बार फिर से कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए बिसाहू लाल सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें विधानसभा अनूपपुर क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया है ज्ञात हो की उपचुनाव में बिसाहू लाल सिंह ने लगभग 30000 मतों से भी अधिक रिकार्ड मतों से कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह को हराया था इस बीच अमलाई दुर्गा मंदिर चौराहे में सैकड़ो युवाओं ने आतिशबाजी का आनंद लेते हुए खुशियां मनाई और जिंदाबाद के नारे भी लगाए जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व उपसरपंच संतोष कुमार टंडन, अजय दहिया, सुनील ओटवानी, बबलू द्विवेदी, वार्ड क्रमांक 6 की महिला पार्षद सुंदरबाई विश्वकर्मा, आकाश पासवान, शालू , रब्बू,संतोष सोनी, सचिन पुरी, विशाल पुरी, हरिओम, संजय दहिया, रियासत अली, तेज गुप्ता, मिथिलेश बर्मन, एडवोकेट अरविंद साहनी, एडवोकेट रब्बानी, सांसद प्रतिनिधि कैलाश लालवानी, दीपक सिंह आदि सैकड़ो युवाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए टिकट वितरण का स्वागत करते हुए बताया कि अब क्षेत्र का विकास नए मार्ग को प्रशस्त होता चला जाएगा, वहीं पूर्व जनपद सदस्य वर्तमान पार्षद, समाजसेवी पवन चीनी ने कहा है कि विकास पुरुष के नाम से जाने जाने वाले हमारे विधायक ने क्षेत्र में 660 मेगावाट का प्रोजेक्ट चचाई पावर हाउस को प्रदान किया है इस तरह से हमारे क्षेत्र में हजारों नव युवकों को रोजी-रोटी मुहैया हो पाएगी इसके अलावा नगर परिषद में विकास की लहर मजबूत स्थिति में पहुंचेगी आने वाले समय में लोगों को अनेको प्रकार की लाभ मिलने लगेंगे क्योंकि विकास पुरुष ही नई गाथा लिख सकते हैं और निश्चित रूप से उनका विजय होना पक्का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed