पुरानी विवाद को लेकर पेट में चाकू मार किया हत्या का प्रयास पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुरानी विवाद को लेकर पेट में चाकू मार किया हत्या का प्रयास पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कटनी।। गत दिवस 03/11/2024 की रात करीब 12.00 बजे आकाश बेन की मोटर साईकिल में रवि बर्मन व गोलू विश्वकर्मा तीनों पीरबाबा चाय पीने जा रहे थे, विशाल मेगामार्ट के सामने बरगवां में गाडी का पेट्रोल खत्म हो जाने पर इण्डियन पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डलवाते समय रवि व आकाश में पुरानी बुराई को लेकर विवाद हुआ जिस पर आकाश अपनी मोटर साईकिल में गोलू विश्वकर्मा को गाडी बैठाकर रवि बर्मन को पेट्रोल पम्प में छोडकर चला गया और घर से चाकू लेकर रवि बर्मन के पास जाकर जान से मारने की नियत से रवि बर्मन को पेट में चाकू मार दिया तब रवि के चिल्लाने पर आकाश अपनी मोटर साईकिल से फरार हो गया। रवि के साथी गोलू विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 313/2024 धारा 296,109(1), 351 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी आकाश की तलाश शुरू की गईं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में टीम गठित कर मामले के फरार आरोपी आकाश बेन वंशकार पिता ज्ञानी प्रसाद वंशकार उम्र 21 साल निवासी पाठक वार्ड को दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को गिरफ्तार किया गया तथा साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू व मोटर साईकिल जप्त किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर नवीन नामदेव, सउनि. विनोद कुमार चौधरी. प्र.आर. रामनारायण यादव, नवल किशोर, शुभम सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत व प्र. आर. प्रशांत विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।