पॉलिथीन मुक्त हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उमरिया। शासकीय आदर्श महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस ईकाई ने पॉलिथीन मुक्त कैंपस कार्यक्रम चलाया गया, जिसके अंतर्गत एनएसएस इकाई के सभी स्वयंसेवकों ने पॉलिथीन मुक्त की शपथ ली और आदर्श महाविद्यालय कैंपस में पॉलिथीन मुक्त सफाई अभियान चलाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य पर्यावरण़विद डॉ. एम.एन. स्वामी का मानना है कि देश के प्रधानमंत्री ने हालिया में प्लास्टिक के प्रति एक संवेदनशील आंदोलन का आह्वान किया है। उससे दो बातें बड़ी साफ है, पहली बात ये कि अगर देश के प्रधानमंत्री इस समस्या के प्रति गंभीर है, तो इसका मतलब प्लास्टिक के दुष्प्रभाव आज बदतर हालात में पहुंच चुके है। दूसरी बड़ी बात यह भी है कि अगर प्रधानमंत्री इस मसले में खुद दिलचस्पी ले रहे हैं, तो समझिए सरकार इस ओर गंभीर है और प्लास्टिक के इस दुष्प्रभाव से देश को मुक्त कराना चाहती है। कार्यक्रम में रसायनविद डॉ. अभय पाण्डेय, डॉ. परमेश्वर मरावी, डॉ. विनय कुशवाहा, रासेयो अधिकारी रेम हटिला के अलावा महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं रासेयो स्वयंसेवकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। स्वच्छता अभियान के प्रेरणा स्त्रोत जिले के संवेदनशील कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ईला तिवारी एवं एडिशनल सीईओ श्री टेकाम के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।