विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली

0

विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली

शहडोल। विश्व एड्स दिवस पर गुरुवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल परिसर से प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वाई.के.पासवान के मार्गदर्शन में यह रैली निकाली, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने एड्स का ज्ञान-बचाए जान व जिदगी को चुने-एड्स को नहीं जैसे नारों के माध्यम से जन जागरूकता फैलाई। एड्स कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एचआईवी एक वायरस का नाम है और इसके कारण हुई क्षतिग्रस्त अवस्था को एड्स कहते हैं। सामान्य एचआईवी को एड्स के रूप में पनपने में 8 से 10 वर्ष लग जाते हैं। रोग की पहचान रक्त जांच से की जा सकती है।एड्स से पीडि़त व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम पड़ जाती है। वह बार-बार बीमार होने लगता है और कमजोर होने लगता है। समय पर इलाज न होने की स्थिति में व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। एड्स से बचने के लिए व्यक्ति को सुरक्षित यौन संबंध, स्वच्छ व कीटाणु रहित इंजेक्शन का उपयोग व सीरिंज युक्त नशा से बचाव ही उत्तम उपाय है। रैली में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील हथगेल, डॉ. सुधा नामदेव, रक्तकोष अधिकारी डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, आईईसी सलाहकार मो. साजिद खान, टीआई परियोजना सहारा मंच, लेप्रा सोसाइटी के कर्मचारियों के साथ जिले के पैरामेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के संचालक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। इसके अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एड्स जागरूकता कार्यक्रम संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही जिला जेल में विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ जेल में निरूद्ध कैदियों का एचआईवी स्क्रीनिंग व जांच किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed