विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली: एड्स जागरूकता का दिया संदेश
विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली: एड्स जागरूकता का दिया संदेश
कटनी।। विश्व एड्स दिवस पर रविवार को जिला चिकित्सालय से शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। एन सी सी/एन एस एस एवं स्वास्थ्य और नर्सिंगकर्मियों सहित अन्य छात्र-छात्राओं की ओर से शहर में रैली के माध्यम से एड्स जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली को जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. के. अठया, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा,डॉ. एस.पी. सोनी एंव जिला नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रण कार्यकम डॉ राजेश केवट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में पोस्टर, बैनर के साथ ही नारों के माध्यम से लोगो को एड्स जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली में नर्सिंगकर्मी और स्टूडेंट शामिल हुए। म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति जिला शाखा कटनी द्वारा कलेक्टर संदीप यादव के मार्गदशन में 1 दिसम्बर 2024 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरुकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों मिशिन चौक, आजाद चौक,सुभाष चौक, मोहन टाकीज रोड होते हुए जिला चिकित्सालय मे समाप्त हुई। रैली में तिलक राष्ट्रीय महाविधालय,शासकीय कन्या महाविधालय,एमजीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग, श्रीसांईनाथ नर्सिंग स्कूल के छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही। जिला के समस्त ICTC एवं TV क्लीनिक एवं सहारा मंच विहान के स्टाफ शामिल रहे।