विश्व ओरल हेल्थ दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली

शहडोल – विश्व ओरल हेल्थ दिवस के अवसर पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. मुकुन्द चतुर्वेदी की उपस्थिति में जन-जागरूता रैली जिला चिकित्सालय शहडोल से निकाली गई। इस अवसर पर दन्त एवं मुख रोग से बचने, नशा से दूर रहने तथा वर्ष मे दो बार परीक्षण कराने की शपथ दिलाई गई। इसका उद्देश्य लोगो को दातों एवं मुख की साफ-साफई सुरक्षा करने एवं बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करना है। जिला आर.एम.ओ. डॉ. पुनीत श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि शासन के निर्देशानुसार 30 मार्च 2025 तक विविध गतिविधियाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों मे आयोजित की जायेगीं।
इसी तारतम्य में स्थानीय वृद्धाश्रम में डॉ. हर्षिता राच दन्त चिकित्सक एवं उनकी टीम द्वारा वृद्धजनों का दन्त एवं मुख परीक्षण किया गया तथा उन्हें ओरल बीमारियों से बचने की सलाह दी गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनोज द्विवेदी, दन्त चिकित्सक डॉ. विभाष रतौनिया, डॉ. नितीन मंगलानी सहित जिला अस्पताल की नर्सिंग ऑफीसर एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।