बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बजरंग दल का उग्र प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला दहन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में बजरंग दल का उग्र प्रदर्शन, आतंकवाद का पुतला दहन
कटनी।। बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे कथित अत्याचार, हिंसा एवं निर्मम हत्याओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय आवाहन पर बजरंग दल द्वारा शनिवार को कटनी में उग्र प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की।
बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता स्थानीय लक्ष्मी बाई चौराहा से एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए सुभाष चौक पहुंचे, जहां आतंकवाद के खिलाफ प्रतीकात्मक रूप से पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन के दौरान “हिंदुओं की हत्या बंद करो”, “बांग्लादेश सरकार जवाब दो” और “मानवाधिकारों का सम्मान करो” जैसे नारे लगाए गए।
वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, जो मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की कि वह इस विषय पर संज्ञान लेकर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि वहां रहने वाले हिंदुओं की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बजरंग दल ने समाज के सभी वर्गों, युवाओं एवं हिंदू संगठनों से आह्वान किया कि वे इस मुद्दे को लेकर एकजुट हों और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद करें। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, जिस दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।