ग्राम पकरिया में तीसरी बार सरपंच बनी गेंद बाई @ उप सरपंच के खेमे ने मारी बाजी

0
शहडोल। जिले के बुढार जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पकरिया में पूर्व सरपंच लल्लू बैगा की मौत के बाद उपचुनाव बीते दिनों संपन्न हुए थे, अभी से कुछ घंटे पहले उपचुनाव में सरपंच पद के लिए जनता के द्वारा डाले गए मतों की गिनती शुरू हुई, जिसमें एक बार फिर ग्राम पकरिया की जनता ने पंचायत की उपसरपंच श्रीमती रेखा बुद्धू चौधरी पर विश्वास जताते हुए उनके समर्थित प्रत्याशी को तीसरी बार सरपंच बनाया है, गौरतलब है कि बीते वर्षों में ही गेंद बाई के पति लल्लू बैगा की मौत हो गई थी, लल्लू बैगा दो बार के सरपंच थे और उनकी पत्नी भी तीसरी बार यहां की सरपंच बनी है,।
लगातार गाँव के  लोगों ने रेखा दीपक चौधरी  परिवार पर लोगों ने भरोसा जताया है, और स्थानीय समाज सेवी बुद्धू दीपक चौधरी की समर्थित प्रत्याशी गेंद बाई को भारी अंतर से चुनाव मैदान में जीत दर्ज करवाई है प्राप्त नतीजे के अनुसार सरपंच पद के लिए सिर्फ दो ही प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें महिला प्रत्याशी गेंद बाई  बैगा और एक अन्य प्रत्याशी मैदान में थे, यहां 1666 मत पड़े थे जिसमें तेरा मत  नोटा में गए और विजयी प्रत्याशी को 1118 मत प्राप्त हुए। गेंद बाई ने अपने निकटतम प्रत्याशी को 548 मतों से पराजित कर सरपंच की कुर्सी पर विजय हासिल की है।
पैरीबहरा में जयवीर ने मारी बाजी
पैरिबहरा में सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में जयवीर पाव को 278 मत मिले, केशप्रसाद को 273,लल्लू सिंह को 236,मान सिंह को 84,शोभलाल पाव को 179 एवं नोटा को 15 मत मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed