सरपंच ढाबा जुहला बायपास के पास कमर में पिस्टल और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था बल्लू उर्फ फिरोज, जेब में मिली 8 ग्राम स्मैक

0

सरपंच ढाबा जुहला बायपास के पास कमर में पिस्टल और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था बल्लू उर्फ फिरोज, जेब में मिली 8 ग्राम स्मैक


कटनी।। गत दिवस त्योहारों को म‌द्देनजर रखते हुये थाना एनकेजे स्टॉफ स.उनि सहपाल परतेती, प्रआर आरिफ हुसैन, प्रहलाद सेयाम, गणेशदत्त मिश्रा, आरक्षक अर्पित पटेल थाना क्षेत्र श्रमण कर रहें थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सरपंथ ढाबा जुहला बायपास में एक व्यक्ति कमर में पिस्टल रखे हुए है एवं ढाबे में बैठकर खाना खा रहा है. मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस बल के द्वारा सरपंच ढाबा पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति कोने में लकड़ी की टेबिल में बैठकर खाना खा रहा था. जिसे सघनता से चेक किया गया जो कमर में दाहिने तरफ एक लोहे की देसी पिस्टल रखे मिला, व्यक्ति की तलाशी लेने पर पेंट की जेब में 2 जिदा कारतूस मिले व दूसरी जेब में चैक करने पर मादक पदार्थ लाल भूरे रंग का पाउडर स्मैक पाया गया। नाम पूछने पर अपना नाम बल्लू उर्फ फिरोज खान पिता नसीम खान उम्र 24 साल निवासी रजा चौक गली हनुमान ताल जिला जबलपुर का होना बताया। मादक पदार्थ का वजन 8 ग्राम 25 मिली क्रीमती लगभग 1,23,750 रूपये का होना पाया गया तथा आरोपी के कब्जे से मिले अवैध हथियार 1 देशी पिस्टल, 2 जिदा कारतूस कीमती लगभग 50,000 रूपये का होना पाया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना एनकेजे में 25/27 आर्म्स एक्ट 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी फिरोज खान पिता नसीम खान उम्र 24 साल निवासी रजा चौक गली न. 03 मक्का मस्जिद के पास थाना हनुमान ताल जिला जबलपुर निवासी है। आरोपी के विरुद्ध रंगनाथ, कैमोर, कुठला,गोहलपुर जबलपुर,हनुमान ताल जबलपुर में गंभीर अपराधों के तहत अपराधिक प्रकरण दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *