निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों का विरोध प्रदर्शन बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2015 का विरोध
निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मियों का विरोध प्रदर्शन बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2015 का विरोध
कटनी। बैंकिंग क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे निजीकरण बौर बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2015 का बैंक कर्मियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। बैंक कर्मियों ने गुरुवार बैंक के बाहर विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान बैंक के सभी कर्मचारी मौजूद रहे। बैंक कर्मियों ने बताया कि बैंकों के निजीकरण और बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2015 को संसद में प्रस्तुत करने की सरकार की मंशा का विरोध में यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन द्वारा आंदोलन किए जाने का निर्णय लिया गया है। सरकार द्वारा इस एजेंडे पर कोई कदम उठाया जाता है तो यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन द्वारा फिर संघर्ष और आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। सरकार ने संसद के वर्तमान सत्र में बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2015 को संसद में प्रस्तुत करने और पारित करने सूचीबद्ध किया है। जिसके बाद विरोध हड़ताल प्रदर्शन किया जा रहा है।