बरही पुलिस नें पकड़ा बिना नम्बर की मोटरसायकल सहित 5 किलों 500 ग्राम गांजा, कुल कीमत 70000 रूपये
बरही पुलिस नें पकड़ा बिना नम्बर की मोटरसायकल सहित 5 किलों 500 ग्राम गांजा, कुल कीमत 70000 रूपये
कटनी ! जिले में बड़े मादक द्रव्य तस्करो पर सक्त कार्यवाहियों के तहत पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा कटनी , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिखा सोनी विगढ जिला कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संदीप अयाची थाना बरही द्वारा अपने स्टाप सहित अवैध रूप से जिला उमरिया के गांजा तस्कर शिवकुमार साहू ग्राम दुलेहरा थाना मानपुर जिला उमरिया को मोटर सायकिल सहित 5 किलों 500 ग्राम गांजा सहित पकड़ा हैं, जो बरही क्षेत्र के कुख्यात आदतन अपराधी एवं गांजा तस्कर नारायण पटैल निवासी हरतला थाना बरही के साथ गांजा तस्करी में लिप्त हैं । आरोपी शिवकुमार साहू पर थाना मानपुर में धारा 8/20 एन.डी. पी.एस.एक्ट उसी प्रकार नारायण पटेल पर 08 प्रकरण कुल दर्ज हैं जिसमें यह आरोपी एन 0 के 0 जे 0 थाना क्षेत्र में धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत गिरल हो चुका हैं वर्तमान में इसकी माँ एन.डी.पी.एस.एक्ट में उड़ीसा में जेल में बंद हैं । इसके भाईयों पर भी चार माह पहले धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट की कार्यवाही हुयी थी । नारायण पटैल जोकि उमरिया जिले , उड़ीसा से गांजे का अवैध व्यापार कर रहा हैं इस सूचना पर लगातार मुखबिरी की जा रही थी । घटना में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ हैं नारायण पटेल गिरफ्तार में नहीं आया थाना बरही में कल दिनांक को दर्ज प्रकरण में आरोपी नारायण पटैल पर धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट के साथ धारा 29 एन.डी.पी.एस.एक्ट एवं धारा 109 ता.हि. कार्यवाही की गयी हैं ।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 11.03.2021 को मुखबिर की सूचना पर तस्दीक हेतु सउनि ० नारायण सिंह , प्र 0 आर 0 786 , प्र 0 आर 0 219 शासकीय वाहन क्रमांक एम 0 पी 0 03 ए 4816 के अमरपुर तिराहा बरही तरफ रवाना हुआ था वहीं पर पूर्व में आर 0 701 विवेक श्रीवास्तव को राजपत्रित अधिकारी तहसीलदार बरही व दो स्वतंत्र साक्षी एवं अन्य सामग्री लेने हेतु रवाना किया गया था अमरपुर तिराहें में स्टाप के मदद से हरतला तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग समक्ष गवाहों व राजपत्रित अधिकारी तहसीलदार महोदय बरही की उपस्थिति में करायी गयी जो सामने से मुखबिर द्वारा बताये हुये व्यक्ति बिना नम्बर की नीले रंग की मोटर सायकिल से आते हुये दिखाई दिया जिसे स्टॉप की मदद से रोककर चैक किया नाम पूछने पर अपना नाम शिव कुमार उर्फ भूरा पिता शिव प्रसाद साहू उम्र 21 साल निवासी दुलेहरा थाना मानपुर जिला उमरिया का रहना बताया जिसकी टंकी के ऊपर सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखे पाये जाने से तौल कराया गया एवं बिना नम्बर की मोटर सायकिल को भी जप्त कर कब्जा में लिया गया । आरोपी के कब्जे से 5 किलों 500 ग्राम गांजा पाया गया ! आरोपी द्वारा बताया गया कि हरतला निवासी नारायण पटैल से गांजा खरीदकर लाना बताया जिसकी कीमत 70000 रूपयें अदा करना बताया एवं नारायण पटैल द्वारा प्रति किलों गांजा बैंचने के हिस्सा से 500 कमीशन देना बताया जिसे आरोपी नारायण पटैल को धारा 29 एन.डी.पी. एस.एक्ट व धारा 109 ता.हि. के तहत आरोपी स्थापित किया गया आरोपियो का कृत्य उक्त अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । गांजा और मोटर सायकिल जोकि बिना नम्बर बिना कागजात के हैं कुल कीमत 130000 रूपये हैं । सम्पूर्ण करवाई में थाना प्रभारी संदीप अचायी के नेतृत्व में उप निरी ० किशोर कुमार द्विवेदी आर 0 679 अवधेश प्रताप सिंह , प्र 0 आर 0 219 अजय पाठक , प्र 0 आर 0 786 के 0 के 0 शुक्ला , वाहन चालक आर 0 कमांक 18 रोहित सिंह की सक्रिय भूमिका रही हैं । पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा नगद पुरूस्कार से सम्पूर्ण टीम को पुरूस्कृत करने की घोषण की हैं ।