बड़वारा पुलिस ने झरेला प्लांट में चलाया यातायात जागरूकता अभियान “नो हेलमेट – नो अटेंडेंस” नियम लागू करने के दिए निर्देश
 
                बड़वारा पुलिस ने झरेला प्लांट में चलाया यातायात जागरूकता अभियान
“नो हेलमेट – नो अटेंडेंस” नियम लागू करने के दिए निर्देश
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में जिलेभर में यातायात सुरक्षा को लेकर जन-जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना बड़वारा प्रभारी उपनिरीक्षक के.के. पटेल के नेतृत्व में थाना क्षेत्र अंतर्गत झरेला स्थित व्हाइट पुट्टी प्लांट में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी के.के. पटेल ने प्लांट में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा है। शराब पीकर वाहन न चलाएं और बिना नंबर प्लेट के वाहन सड़क पर न उतारें।
थाना प्रभारी ने कार्यक्रम के दौरान प्लांट प्रबंधन से आग्रह किया कि सुरक्षा अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए “No Helmet – No Attendance” नियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, ताकि कर्मचारी सुरक्षा के प्रति और अधिक जिम्मेदार बनें।
इस अवसर पर आरक्षक शिवप्रकाश तिवारी ने भी कार्यक्रम के संचालन में सहयोग किया।
प्लांट प्रबंधन की ओर से अंजनी कुमार पांडेय (Vice President), सुदीप पाल (Safety Officer), संदीप मिश्रा (Plant Incharge), शैलेंद्र सिंह (HR Manager), नितिन अवस्थी (Production Supervisor) सहित लगभग 100 से 150 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बड़वारा पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को सशक्त बनाने की दिशा में सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा
 
                                             
                                             
                                             
                                        