हनुमान जयंती के पूर्व नगर मे निकली भगवा वाहन रैली,लगे जय श्री राम के नारे बड़ी संख्या में युवा हुए शामिल VIDEO…..हनुमान जयंती के अवसर पर शहर में निकली विशाल वाहन रैली

हनुमान जयंती के पूर्व नगर मे निकली भगवा वाहन रैली,लगे जय श्री राम के नारे बड़ी संख्या में युवा हुए शामिल
VIDEO…..हनुमान जयंती के अवसर पर शहर में निकली विशाल वाहन रैली
कटनी।। हनुमान जन्मोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत नगर में हनुमान जयंती के एक दिन पूर्व भगवा विशाल वाहन रैली के साथ की गई। शहर के सिद्ध पीठ श्री श्री 1008 दक्षिणी मुखी बड़े हनुमान जी मंदिर कमानिया गेट से विशाल वाहन रैली की शुरुआत हुई। जो सराफा चौक, झंडा बाजार,सुभाष चौक, थाना तिराहा, मिशन चौक, आजाद चौक, जगन्नाथ चौक, घंटा घर, खिरहनी ओवर ब्रिज, बरही रोड़, सिटी माल, गणेश चौक होते हुए शहरभर में रैली ने भ्रमण किया। शहरवासियों द्वारा जगह-जगह फूल बरसाकर रैली का स्वागत किया। रैली में युवकों ने जय श्रीराम के जयकारें लगाए गए। सुरक्षा की दृष्टि से जगह–जगह पुलिस तैनात रही।ननिकाली गईं विशाल वाहन रैली में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम का जयकारा लगाते भक्तों ने नगर भ्रमण किया। निकाली गईं वाहन रैली में हनुमान जयंती उत्सव का उत्साह भक्तों में दिखाई दिया। श्री श्री 1008 दक्षिणी मुखी बड़े हनुमान जी मंदिर पं. श्री आनंद महाराज जी कमानिया गेट, कटनी ने रैली का आयोजन किया। शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल प्रभात फेरी भव्य शोभायात्रा प्रातः 6 बजे से नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी शोभायात्रा में आकर्षक झांकी भी रहेगी जिसका श्री दक्षिणी मुखी बड़े हनुमान जी मंदिर में समापन होंगा।।