ब्यौहारी पुलिस ने किया 02 चोरियों का खुलासा,5 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख का मशरूका जब्त


थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपियों की पता तलाश के लिए 02 टीमों का गठन कर लगातार पता तलाश की गई, पता तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुदरिया मे रहने वाला छोटू कंजर पिता जुगुनू कंजर उम्र 31 वर्ष अपने साथी रामा कोल, बाबू लाल कोल, सूरज कोल, ओम प्रकाश कोल के साथ मिलकर उक्त चोरी की बारदातों को अंजाम दिया है। मुखबिर सूचना के आधार पर घटना मे संलिप्त छोटू कंजर पिता जुगुनू कंजर उम्र 31 वर्ष , रामा कोल पिता झुल्ला कोल उम्र 35 वर्ष, बाबूलाल कोल पिता सिल्ला कोल उम्र 27 वर्ष, सूरज कोल पिता रामेश्वर कोल उम्र 18 वर्ष, ओम प्रकाश उर्फ मंजू कोल पिता छोटेलाल को उम्र 22 वर्ष सभी निवासी वार्ड क्रमांक 01 पटकहली टोला मुदरिया को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, जिस पर आरोपीगण द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया, आरोपीगण के मेमोरण्डम के आधार पर उनके द्वारा चोरी किये गये सोने, चांदी के जेवर, जिसमें एक जोड़ सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ सोने की मनचली माला, एक जोड़ सोने का कान का झुमका, एक जोड़ सोने की कान की बाली, एक जोड़ सोने की नाक की कील, तीन जोड़ चांदी की पायल, एक जोड़ चांदी की बच्चों की पायल, एक जोड़ चांदी का छलबल, 18 जोड़ चांदी की बिछिया आदि सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती 03 लाख रूपये जप्त करने मे सफलता मिली है । प्रकरण में आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान एवं एस.डी.ओ.पी. ब्यौहारी के दिशा निर्देशन मे ब्यौहारी पुलिस द्वारा की गई है । कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय एवं अधीनस्थ स्टाफ उपनिरीक्षक मोहन पडवार, प्रधान आरक्षक नरेन्द्र उपाध्याय, अजय उपाध्याय, आरक्षक अमृत यादव, संजय द्विवेदी, त्रिलोक सिंह, गंगा सागर गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह, सुखदेव सिंह, अजीत यादव, महिला आरक्षक अमृता मिश्रा की भूमिका रही है ।