रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

शहडोल – कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोयलारी फाटक के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक का शव बरामद हुआ है। मंगलवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने शव को ट्रैक पर देखा और घटना की जानकारी जीआरपी सहित कोतवाली पुलिस को दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस नहीं पहुंची, जिसके कारण करीब पौने दो घंटे तक नर्मदा एक्सप्रेस को रोक दिया गया। इस दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम करीब साढ़े सात बजे कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया इसके बाद ट्रेन रवाना हुई। देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है।