मेडिकल चौक में पिकअप और बाइक की जोरदार भिड़ंत , कई घायल

सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल – मेडिकल चौक जो कि इन दिनों एक्सीडेंटल पॉइंट के नाम से जाना जाता है यहां आए दिन गाड़ियों के भिड़ने की खबर देखने व सुनने को मिलती है आज फिर अभी से कुछ देर पहले एक पिकअप और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए वहीं देखते ही देखते लोगों का हुजूम इकट्ठा हो आया लेकिन अभी भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार जमुई की ओर से आ रही लेबर लोड पिकअप MP 18 ZF 6044 और चापा की ओर से आ रही एक बाइक MP 18 MA 2537 जिसमें तीन लोग सवार थे। जैसे ही बाइक सवार सड़क क्रॉस कर के बस स्टैंड की ओर जाने लगे तभी उसी समय सामने से आ रही पिकअप से आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें से बाइक सवार तीनों को गंभीर चोटे आई हुई है। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है।