हर दिन बदरा में आईपीएल में लग रहे दांव
प्रभात होते ही अतुल, रवि, संजू हो जाते हैं सक्रिय
(शुभम तिवारी+8770354184)
शहडोल। संभाग के अनूपपुर जिले के बदरा कस्बाई क्षेत्र में वाट्सएप, टीवी के माध्यम से चौक-चौराहों में खुलेआम सटोरिए सक्रिय हैं। जब मैच शुरु होने को रहता है, तब सट्टा बाजार में रौनक दिखाई देने लगती है। शुरु-शुरु में दो टीमों की जीत हार पर बाजी लगती है और आगे चलकर हर ओवर व रन के साथ-साथ बैट्समैन व बॉलर पर भी दांव लगाए जाते हैं। कुछ खाईवालों के तार राजधानी के साथ ही नागपुर तक जुड़े हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अकेले बदरा में ही रोजाना लाखों रुपए का दांव लग रहा है। स्थानीय वर्दीधारियों से सांठ-गांठ कर अतुल, रवि, संजू का सट्टे का कारोबार जोरों पर है। हैरत की बात है कि रोज चल रहे इस गोरखधंधे की खबर पुलिस को नहीं है। एक दिन में 2-2 मैच खेले जा रहे हैं और इसके लिए देर रात तक टीवी में मैच देखकर कंप्यूटर, लैपटाप, मोबाइल वाट्सएप के माध्यम से सट्टे का कारोबार चलाया जा रहा है।
प्रभात से रात्रि तक
आईपीएल टूर्नामेंट का जुनून किसी से छुपा नहीं है, सट्टेबाज अतुल, रवि, संजू ने बदरा में कमान सम्हाल रखी है, दांव लगाने से लेकर जीतने पर भुगतान तक ऑनलाइन किए जा रहे हैं। खबर है कि अब तक हुए मैचों में ही बदरा में सट्टा गिरोह लाखों के वारे-न्यारे कर चुका है। हालाकि अतुल बाकी सट्टोरियों से आगे बढक़र जुएं का फड़ भी सजा रहा है, जुआं-सट्टा का कारोबार प्रभात होते ही शुरू हो जाता है, प्रभात होने के साथ ही रात्रि तक यह कारोबार बेधडक़ चलता है, मैनेजमेंट का काम इतनी सादगी से किया जा रहा है कि जानबूझकर वर्दीधारी आंखे मूंदे हुए हैं। बदरा में पान के टपरों पर चर्चा है कि मैच शुरू होते ही भाव खुलता है और फिर सटोरिये संचालकों के पास कॉल कर दांव लगाते हैं। उनसे रकम भी ऑनलाइन यूपीआई से जमा कराई जाती है और जीतने पर भुगतान भी इसी माध्यम से किया जाता है।
सटोरियों की हो गई चांदी
आईपीएल प्रारंभ होने के सप्ताहभर पूर्व ही नियमित क्रिकेट सट्टा खेलने वालों के नंबरों को कन्फर्म कर लिया गया है, जिसके चलते बगैर किसी परेशानी के सारा खेल संचालित किया जा रहा है। बदरा में अतुल, रवि, संजू नामक सटोरिए आईपीएल सट्टा खिलाने में व्यस्त हो गए हैं। सारा काम मोबाइल के जरिए होने तथा पुलिसिया मैनेजमेंट के साथ ही कप्तान का ध्यान चुनावों में होने की वजह से बदरा में क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है, जिससे सटोरियों की चांदी हो गई है। आईपीएल के आधा समाप्त होने तक बड़ी टीमों की हार तथा कई मैचों के करीबी परिणामों को देखते हुए इन मैचों ने सटोरियों समेत क्रिकेट सट्टा खेलने वालों की चांदी कर दी है।
मोबाइल से ही हो रहा है पूरा खेल
आईपीएल में लगाए जाने वाले दांव में मोबाइल से ही सारे काम होने से सटोरियों की चांदी हो गई है। जानकारी के अनुसार यदि किसी नए व्यक्ति को क्रिकेट सट्टा में दांव लगाना है तो, पहले उसे पूर्व से ही नियमित क्रिकेट सट्टा खेलने वाले की सिफारिश होनी चाहिए, उसके बाद ही उसके नंबर को सेव रखा जाता है, जिसके बाद नए खिलाड़ी भी दांव लगा सकता है। बड़े से बड़ा दांव केवल एक फोन पर लगाया जाता है, परंतु कॉल रिेकॉर्ड करने, टेप करने आदि की शंका पर खाईवालों द्वारा किसी भी नए नंबर को रिसीव ही नहीं किया जाता है।