जमुना कॉलरी में सट्टे का कारोबार जोरों पर, भालूमाडा़ पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही
अजय नामदेव- 6269263787
जमुना।थाना भालूमाडा़ के जमुना कॉलरी में इन दिनों अवैध सट्टे का कारोबार जोरों पर चल रहा है यहां तक कि गली मोहल्ले चौराहे पान ठेले किराना दुकान आदि पर सट्टा की पर्ची खुलेआम काटी जा रही है जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है। एक लगाओ 90 पाओ के चक्कर में कई युवा बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं यहां तक की इस सट्टे में बर्बाद होकर कई घर के लोगों ने अपनी जीवन लीला तक समाप्त कर ली है वर्तमान समय में सट्टे का कारोबार हाईटेक तरीके से चल रहा है यहां तक की पर्ची काटे जाने के अलावा मैसेज फोन व्हाट्सएप पर भी सट्टा का नंबर लिया जा रहा है। अगर सट्टे के इस कारोबार पर पुलिस द्वारा अंकुश नहीं लगाया गया तो वह दिन अब दूर नहीं जब लोग अपना सारा पैसा सट्टा में गवा कर मजबूरी में युवा वर्ग गलत रास्ते पर जा सकती है। क्षेत्र की जनता ने तेजतर्रार थाना प्रभारी से मांग किया है कि वह जमुना कालरी में चल रहे देखो सट्टे के कारोबार पर छापामार कार्यवाही कर इस पर अंकुश लगाए जाने की कार्यवाही करें। साथ ही इसमें संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे डालें तब जमुना कॉलरी की जनता अमन चैन की जिंदगी गुजर बसर कर सकती है।