शहडोल के भैयालाल पाल बने जिला अध्यक्ष

विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु जनजाति महासंघ म.प्र. ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
सुधीर यादव (9407070722)
शहडोल। जिले के युवा समाजसेवी भैयालाल पाल को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने तथा संगठन की मजबूती के उद्देश्य से विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु जनजाति महासंघ म.प्र. ने जिला अध्यक्ष (युवा शक्ति शाखा) की जिम्मेदारी सौंपी है। इस नियुक्ति की जानकारी महासंघ के प्रदेश कार्यालय प्रभारी श्री संजय बागनिरिया (धनगर) द्वारा 20 जुलाई 2025 को नियुक्ति पत्र जारी कर दी गई।
नियुक्ति पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि महासंघ के शीर्ष पदाधिकारियों रामकृष्ण बघेल एवं सुभाष चौधरी की अनुशंसा पर भैयालाल पाल को आगामी 2 वर्षों के लिए जिला अध्यक्ष (युवा शक्ति शाखा, शहडोल) पद पर मनोनीत किया गया है। संगठन को विश्वास है कि श्री पाल समाज के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे तथा संगठन की गतिविधियों को और अधिक गति प्रदान करेंगे।
महासंघ ने अपेक्षा जताई है कि भैयालाल पाल संगठन की नीति-नियति के अनुरूप सक्रिय रूप से कार्य करते हुए जिले में जनजागरूकता फैलाने और समाज के विभिन्न तबकों को एकजुट करने का काम करेंगे। नियुक्ति पत्र में विशेष रूप से यह भी उल्लेख है कि उन्हें युवाओं को संगठित कर शिक्षा, स्वरोजगार एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में नई पहल करनी होगी।
समाज में हर्ष की लहर
भैयालाल पाल की इस नियुक्ति पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि समाज के संघर्षशील और जुझारू व्यक्तित्व वाले कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी मिलने से निश्चित ही जिले में संगठन की गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा।
संगठन की भूमिका
विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु जनजाति महासंघ लंबे समय से समाज के हक एवं अधिकारों के लिए संघर्षरत है। शिक्षा, रोजगार, आरक्षण, स्वास्थ्य सुविधाओं और सामाजिक सम्मान के मुद्दे पर यह संगठन पूरे प्रदेश में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों का मानना है कि जब तक समाज का युवा आगे नहीं आएगा, तब तक स्थायी बदलाव संभव नहीं है। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए युवाओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
भैयालाल पाल का संकल्प
नियुक्ति मिलने पर भैयालाल पाल ने कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ चुनौती भी है। मैं संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है। आने वाले समय में मेरा प्रयास रहेगा कि जिले के प्रत्येक गांव और कस्बे में समाज के हितों को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाऊं और युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ूं।
नेतृत्व में नई पहल
घुमंतु अर्द्धघुमंतु की एक और नई जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय ज्ञान सिंह बघेल जी, प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय केसर सिंह धनगर, शहडोल जिला के संभागीय अध्यक्ष आदरणीय कमलेंद्र पाल जी, शहडोल जिला के जिला प्रभारी हीरालाल पाल जी और शहडोल जिला के जिला युवा अध्यक्ष श्री मुकेश पाल—सभी के नेतृत्व में युवा जिला अध्यक्ष का गठन किया गया। इस अवसर पर सभी ने भैयालाल पाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संगठन समाज की भलाई और युवाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्य कर रहा है।
यह संगठन शिक्षा के क्षेत्र में, समाज की बेहतरी में, रोजगार दिलाने में तथा सरकार की तमाम योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाता है। चाहे वह छात्रवृत्ति हो, कोचिंग की सुविधा हो, या युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल हो—घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतु संगठन हमेशा समाज के साथ खड़ा होकर योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करता है।
निष्कर्ष
भैयालाल पाल की नियुक्ति न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे शहडोल जिले के समाज के लिए गर्व का विषय है। संगठन को उम्मीद है कि उनकी नेतृत्व क्षमता से जिले के युवाओं को नई दिशा मिलेगी और समाज को उसके संवैधानिक अधिकारों के प्रति और अधिक जागरूक किया जा सकेगा।