कल 1 जुलाई को शुरू होगी भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग
कल 1 जुलाई को शुरू होगी भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग
कटनी। भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग चैप्टर बड़वारा का 1 जुलाई से शुभारंभ हो जाएगा। कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रयासों से निजी क्षेत्र की कंपनी अल्ट्रा टेक के सहयोग से यहां बडवारा में 50 छात्रों की क्षमता वाला कोचिंग सेंटर शुरू हो जाएगा। बडवारा की भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु शनिवार को आयोजित प्रवेश परीक्षा में 254 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दिया। प्रवेश परीक्षा के आयोजन का निरीक्षण करने स्वयं विधायक बडवारा पहुंचे थे। 50 सीटों के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच मेरिट में आने वाले प्रथम 50 छात्रों को भारत निर्माण कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु प्रवेश दिया जाएगा। बडवारा में भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग शुरू करने के लिए 13 जून को स्थल चयन किया था।
स्लीमनाबाद में भी भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग चैप्टर जल्दी ही शुरू होगा। यहां की कोचिंग कक्षाओं के संचालन हेतु भी कलेक्टर श्री प्रसाद की पहल पर निजी क्षेत्र की कंपनी ने दिलचस्पी दिखाई है। स्लीमनाबाद में भारत निर्माण निःशुल्क कोचिंग 16 से प्रारंभ होगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। छात्रों से पंजीयन फार्म आमंत्रित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि अब तक करीब ढाई सौ से अधिक छात्र -छात्राओं ने पंजीयन फार्म भर दिया है।