दलको जागीर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया भव्य स्वागत

हितग्राहियों को हित लाभों का किया गया वितरण
शहडोल। जिले के ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम पंचायत दलको जागीर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। वहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा द्वारा खेरमाई स्व सहायता समूह, दुर्गा स्व सहायता समूह, लक्ष्मी स्व सहायता समूह को 2-2 लाख की राशि सीसीएल के लिए प्रदाय किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को भारत को विकसित और समृद्धिशाली बनाने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर अनु विभागीय अधिकारी राजस्व नरेंद्र धुर्वे, श्याम पाल तिवारी, नीरज गुप्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।