विकसित भारत संकल्प यात्रा पथरहटा में हित लाभों का वितरण

शहडोल। जिले के जयसिंहनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत पथरहटा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने यात्रियों का भव्य स्वागत गाजे-बाजे के साथ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आयुष्मान योजना, मनरेगा योजना, एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्नत कृषि के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर कीटनाशक ड्रोन का भी प्रदर्शन किया गया। मनरेगा योजनाओं के अंतर्गत बिहारी लाल को लघु तालाब योजना के अंतर्गत 2 लाख 15 हजार, इंद्रपाल को 2 लाख 15 हजार, एवं जुलाई को 2 लाख 15 हजार की राशि लघु तालाबों के निर्माण के लिए वितरित की गई। कार्यक्रम में लगभग 150 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्डों का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती रक्षा सिंह, पुष्पेंद्र पटेल, राजेश द्विवेदी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अशोक मरावी उपस्थित रहे।