धार्मिक स्थलों से हटवाये गए अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्र

0

शहडोल। मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किये गए नवीन दिशा-निर्देशों के तारतम्य में 17 दिसम्बर को धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों पर पर नियमविरूद्ध व अनियंत्रित रूप से लगे हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र जैसे लाउडस्पीकरण-डीजे आदि को पुलिस द्वारा हटवाया गया। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर कार्यवाही के संबंध में जारी किये गए, नवीन निर्देशों से धर्मावलंबियों को अवगत कराते हुए, संवाद एवं समन्वय बनाकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाया गया है। पुलिस द्वारा ध्वनि प्रदूषण से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराया गया, जिस पर लोगों के द्वारा स्वेच्छा से उक्त लाउडस्पीकर्स को उतरवाने पर आम सहमति प्रकट की गई और स्वयं से लाउडस्पीकर्स आदि उतरवाये गए। जिसमें कोतवाली में 04, सोहागपुर में 03, सिंहपुर में 09, गोहपारू में 05, बुढ़ार में 06, अमलाई में 05, जैतपुर में 05, धनपुरी में 14, ब्यौहारी मेंं 04, जयसिंहनगर में 01, कुल 56 स्थानों से लाउड स्पीकर्स उतारे गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed