भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्टेशन चौक पर किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

0

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने स्टेशन चौक पर किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

अनूपपुर। देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत एवं उनकी पत्नी का तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना ग्रस्त होने पर निधन हो गया। इसके साथ ही अन्य 14 लोगों का निधन हो गया। जिस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा अनूपपुर ने स्टेशन चौक पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के साथ ही शहडोल संभाग के लिए अपूरणीय क्षति है। उपस्थित लोगों ने परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है कि सभी दिवंगत आत्माओं को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिवारों को इस बज्रघाट को सहने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा, मनोज दुबे, चंद्रिका द्विवेदी, योगेंद्र राय, लालदास राठौर, दीपक पटेल, नीलमणि पटेल, शीभू पटेल, अशोक सिंह, संजय चौधरी, कृष्ण दुबे, प्रियम शुक्ला, विवेक यादव, अजय राठौर, प्रकाश राठौर, ओ.पी. राठौर आदि युवा मोर्चा के नेता उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed