नगर निकाय में चल रही भर्रेशाही

बिना कमीशन नहीं होता कोई काम, लोगों ने की कार्यवाही की माँग
ब्योहारी। कमीशन खोरी व सांठगांठ में माहिर निकाय के दैनिक कर्मी अपने प्रभाव के चलते प्रमुख शाखाओं का प्रभार लिए बैठे हैं। लोगों की मानें तो ये यहां अधिकारियों के दलाल के रूप में ही काम करते हैं, इन्हें पूर्व स्वजातीय नगर परिषद अध्यक्ष का संरक्षण प्राप्त होने की बात कही जा रही है। हितग्राहीमूलक योंजना में मनमानी फीडिंग और उनसे कमीशनबाजी का काम यही लोग करते है। विभाग से जारी होने वाले समाचारपत्रों के विज्ञापन व निविदा की फाइल चलाने में भी कमीशन की माँग करते है। किसी समाचार पत्र के द्वारा अगर कोई विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है, तो उसके बिल की फाइल चलाने से लेकर आनलाइन भुगतान करने तक स्थानीय पत्रकारों तक से कमीशन की मांग की जाती है, नहीं तो बेवजह परेशान किया जाता है। यहां की नगरपरिषद में पदस्थ कुछ स्थानीय युवा जो यहां दैनिक चेतन पर पदस्थ है, वो परिषद कार्यालय को अपनी निजी दुकान की तरह चलाते हैं। यदि लोगों की मानें तो यहां से होने वाले भुगतानों में 50 परसेंट तक लिया जाता है। देने में हीला-हवाली करने वालों को इधर-उधर टहलाया जाता है और उनका फोन भी नहीं उठाते, इन पर किसी का कोई अंकुश नही है। इस संबंध में जब एसडीएम व प्रशासक नगरीय निकाय प्रिंयाशी भंवर के मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।